जान्हवी कपूर बनी पेंटर।
रूही फिल्म में जान्हवी कपूर की पर्फोर्मेंस को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। हाल ही में थियेटर रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज
Apr 26, 2021, 23:28 IST
| बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हाल ही में अपने खास दोस्तों के साथ हॉलीडे टाइम्स स्पेंड करती दिखी थी। जान्हवी ने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ बिताए स्पेशल मुमेंट्स को शेयर किया वहीं फैंस भी जान्हवी के इंस्टा रील विडियो, तस्वीरों और पोस्ट को पसंद करते दिखे। इस वक्त सभी कोरोनावायरस के दूसरे फेज से जुझ रहें हैं और खुद को मोटिवेट रखने और मस्तिष्क की शांति के लिए कई लोग एंव सेलिब्रिटीज अपने पसंदीदा काम और आर्ट के जरिए खुद के मनोबल को बढ़ा रहे हैं।
ऐसे में जान्हवी कपूर भी अपनी कलाकारी को दिखाती दिखी। जान्हवी ने अपने पेंटिंग स्कील को शेयर किया। इससे पहले भी जान्हवी कई बार पेंटिंग्स करती दिखी है। जान्हवी ने खुद के द्वारा बनाई पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुशी जाहिर करते हुए लिखा,' दोबारा से शुरू की पेंटिंग्स..' बता दें कि, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी जान्हवी बहुत सी पेंटिंग्स बनाती दिखी थी।
बता दें कि, रूही फिल्म में जान्हवी कपूर की पर्फोर्मेंस को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। हाल ही में थियेटर रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज के समय से ही दर्शक उत्सुक नजर आए थे। फिल्म में जान्हवी के परफोर्मेंस के लिए उन्हें खूब सराहा गया। फिल्म के हर एक गाने में जान्हवी फिचर हुई। साथ ही फिल्म के गाने 'नदियो पार' में जान्हवी की दमदार परफोर्मेंस रही। जिसमें जान्हवी ने सोलो डांसिंग मूव्स किए और गाने में जान्हवी बैली डांस करती दिखी। और गाने ने 100 मिलीयन व्यू भी पूरे कर लिए।
इसी बीच अब जान्हवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी की गई और अब शूटिंग के बाद फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भेज दिया गया है। अब देखना होगा कि फिल्म को कब तक रिलीज किया जाएगा और फिल्म में इस बार जान्हवी किस तरह से अपनी पर्फोर्मेंस देती दिखेगी।
गुडलक जेरी’ के अलावा जाह्नवी ‘दोस्ताना 2’ में नजर अएगी।‘गुडलक जेरी’ 2018 में आई एक हिट तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है , जिसका नाम था ‘कोलमावू कोकिला’। जिसमें लीड में थीं तमिल सुपरस्टार नयनतारा।
ऐसे में जान्हवी कपूर भी अपनी कलाकारी को दिखाती दिखी। जान्हवी ने अपने पेंटिंग स्कील को शेयर किया। इससे पहले भी जान्हवी कई बार पेंटिंग्स करती दिखी है। जान्हवी ने खुद के द्वारा बनाई पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुशी जाहिर करते हुए लिखा,' दोबारा से शुरू की पेंटिंग्स..' बता दें कि, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी जान्हवी बहुत सी पेंटिंग्स बनाती दिखी थी।
बता दें कि, रूही फिल्म में जान्हवी कपूर की पर्फोर्मेंस को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। हाल ही में थियेटर रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज के समय से ही दर्शक उत्सुक नजर आए थे। फिल्म में जान्हवी के परफोर्मेंस के लिए उन्हें खूब सराहा गया। फिल्म के हर एक गाने में जान्हवी फिचर हुई। साथ ही फिल्म के गाने 'नदियो पार' में जान्हवी की दमदार परफोर्मेंस रही। जिसमें जान्हवी ने सोलो डांसिंग मूव्स किए और गाने में जान्हवी बैली डांस करती दिखी। और गाने ने 100 मिलीयन व्यू भी पूरे कर लिए।
इसी बीच अब जान्हवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी की गई और अब शूटिंग के बाद फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भेज दिया गया है। अब देखना होगा कि फिल्म को कब तक रिलीज किया जाएगा और फिल्म में इस बार जान्हवी किस तरह से अपनी पर्फोर्मेंस देती दिखेगी।
गुडलक जेरी’ के अलावा जाह्नवी ‘दोस्ताना 2’ में नजर अएगी।‘गुडलक जेरी’ 2018 में आई एक हिट तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है , जिसका नाम था ‘कोलमावू कोकिला’। जिसमें लीड में थीं तमिल सुपरस्टार नयनतारा।