दिशा पाटनी के इन लुक्स को देखकर फैशनिस्टा हो जाएंगे दीवाने
ट्रेडिशनल आउटफिट में देखें फ्यूजन टच
सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म ‘राधे’ रिलीज हो चुकी है। ऐसे में सलमान फैन्स को ईद का तोहफा मिल चुका है। वहीं, फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी का स्टाइलिश अवतार भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म से अलग दिशा पाटनी के लुक्स की बात करें, तो दिशा अपने डिफरेंट लुक्स के लिए जानी जाती हैं। दिशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बेहतरीन लुक्स की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट को हैवी होने से बचाने के लिए मिनिमल लुक को ट्राई करना चाहिए। जैसे, दिशा ने इस लुक में मिनिमल जूलरी कैरी की है और लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर चोली पहनी हुई है।
समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि मिनी ड्रेस कैजुअल के साथ ट्रैवलिंग के लिए भी परफेक्ट है। दिशा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेते हुए आप कुछ मोडिफिकेशन अपने हिसाब से भी कर सकते हैं।
दिशा के एक लुक को देखकर 70 के दशक की डिस्को वाइव्स मिल रही है। इस फोटो में दिशा ने बैकलेस टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है। इस स्कर्ट के ऊपर दिशा ने मैटल चेन बेल्ट लगाई हुई है, जिससे उनका लुक हटकर लग रहा है।