विधानसभा चुनाव से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव'
 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर बनी फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 | 
विधानसभा चुनाव से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव'

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर बनी फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म में मुलायम सिंह यादव की भूमिका अमित सेठी ने निभाई

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर बनी फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म पर्दे पर 29 जनवरी यानि की आज रिलीज होगी। वही खबरें ये भी सामने आरही है की फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी लाने की तैयारी है। फिल्म के निर्माता निर्देशक समेत स्टारकास्ट शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे और फिल्म रिलीज की जानकारी दी। विधानसभा चुनाव से पहले इस फिल्म की रिलीज के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। विकास नगर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में आयोजित लिफ्ट इंडिया अवॉर्ड में 'मैं मुलायम सिंह यादव' फिल्म को बेस्ट बायोपिक का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा भी फिल्म को कई कैटेगरी के अवॉर्ड मिल चुके हैं।

ये हैं फिल्म के कास्ट 

फिल्म में मुलायम सिंह यादव की भूमिका अमित सेठी ने निभाई है। शिवपाल सिंह यादव का किरदार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने निभाया है। राम मनोहर लोहिया का अभिनय प्रकाश बलबेटो ने निभाया है। गोविंद नामदेव ने चौधरी चरण सिंह का रोल निभाया है। जरीना वहाब ने मुलायम की मां और अनुपम श्याम ने पिता का अभिनय किया है।

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर और डॉन सिनेमा के संचालक महमूद अली, ऐक्टर अमित सेठी, निर्माता मीना सेठी मंडल, ऐक्ट्रेस सना अमीन शेख व लेखक राशिद इकबाल मौजूद रहे। एमएस फिल्म्स ऐंड प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है।