हसबैंड रोहनप्रीत के साथ सिक्स मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करती दिखी नेहा कक्कड़।

नेहा ने रोहन के साथ खिंचवाई अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें नेहा और रोहन एक साथ नजर आए। इस तस्वीर को शेयर कर नेहा ने अपने सिक्स मंथ एनिवर्सरी की जानकारी दी और रोहन 
 | 
हसबैंड रोहनप्रीत के साथ सिक्स मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करती दिखी नेहा कक्कड़।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपनी लाइफ को बेहतरीन बनाते हुए हाल ही में शादी रचाई थी। वहीं दोनों की जोड़ी को फैसं एंव फोलोअर्स भी खूब पसंद करते दिखाई दिए हैं। दोनों की केमिस्ट्री कई रिएलिटी शो में भी देखने मिली है जंहा दोनों ने साथ मिलकर गाना भी गाया और आपने स्पेशल मुमेंट्स को शेयर किया। ऐसे में आज नेहा ने अपने लाइफ के बेस्ट डे को सेलिब्रेट किया।
नेहा ने रोहन के साथ खिंचवाई अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें नेहा और रोहन एक साथ नजर आए। इस तस्वीर को शेयर कर नेहा ने अपने सिक्स मंथ एनिवर्सरी की जानकारी दी और रोहन के साथ अपनी लाइफ को बीता रहे स्पेशल मुमेंट्स की जानकारी कैप्शन के जरिए देती दिखी। वहीं रोहन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी और नेहा की कई तस्वीरों को शेयर किया और सिक्स मंथ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते दिखे।


नेहा ने कैप्शन में लिखा,' हर एक दिन रोहन तुम मेरा दिल जीत लेते हो..और रोजाना तुम मुझे खुदसे और प्यार करना सीखाते हो! रोहन मुझे कहता है कि वह मुझसे भी ज्यादा प्यार करता है पर मैं कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे उससे भी थोड़ा ज्यादा प्यार करती हूं। रोहन तुम सच में बेस्ट हसबैंड हो.. मैं बहुत लक्की हूं!! हैप्पी सिक्स मंथ लाइफ..'
इस तरह के कैप्शन के साथ नेहा ने अपनी खुशी जाहिर की। बता दें कि, 24 अक्टूबर को सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी हुई जो की पूरे देश में चर्चित रही। नेहा की शादी उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था  और उन्होंने भी अपने स्पेशल डे के सभी स्पेशल मोमेंट्स को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया।