अब क्यों इरफान खान से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते बाबिल

दरअसल इरफान खान के एक फैन ने बाबिल के पोस्ट पर कमेंट कर पूछा था कि आप कब इरफान सर से जुड़ा कुछ शेयर करने वाले हैं? इसपर बाबिल ने जवाब देते हुए लिखा, 
 | 
अब क्यों इरफान खान से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते बाबिल

* फिल्म का डायरेक्शन अन्विता दत्त ने किया है। बाबिल के साथ इस फि\ल्म में बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म का टीज़र हाल ही में जारी किया गया है, जिसे बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। 

* इससे मुझे वाकई दुख पहुंचा जबकि मैं उनकी यादों को शेयर करता रहता हूं जो वो अपने फैंस के लिए खाली छोड़कर गए

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मृत्यु को पूरे एक साल होने को आएं है, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें भुला नहीं पाएं है। वहीं उनके बेटे बाबिल खान, पापा इरफान खान की मृत्यु के बाद से ही उनसे जुड़े यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे, लेकिन अचानक से उन्होंने पिता से जुड़ी बातें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना बंद कर दिया, और अब जाकर उन्होंने इसकी वजह भी बताई हैं। 

दरअसल इरफान खान के एक फैन ने बाबिल के पोस्ट पर कमेंट कर पूछा था कि आप कब इरफान सर से जुड़ा कुछ शेयर करने वाले हैं? इसपर बाबिल ने जवाब देते हुए लिखा, "मुझे शेयर करना पसंद है लेकिन मुझे कई मैसेज मिलते हैं जिसमें कहा जाता है कि हमेशा खुद को प्रमोट करता हूं। इससे मुझे वाकई दुख पहुंचा जबकि मैं उनकी यादों को शेयर करता रहता हूं जो वो अपने फैंस के लिए खाली छोड़कर गए। अब मैं वाकई उलझन में हूं कि क्या करना चाहिए।"

बाबिल ने आगे लिखा, "मैं सच में ये पता करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इससे मुझे दुख होता है जब कोई भी आकर मुझे मैसेज करता है कि मैं उनकी यादों का सहारा अपने लिए कर रहा हूं। मैं पहले से ही उनका बेटा हूं। मुझे कुछ भी हासिल करने की जरूरत नहीं है। अब मैं हैरान हूं और थोड़ा आहत हुआ हूं इसलिए मैं तब शेयर करूंगा जब मुझे महसूस होगा।"

गौरतलब है कि बाबिल भी अब जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बन रहीं नेटफ्लिक्स की फिल्म "Qala" से डेब्यू कर रहें हैं। फिल्म का डायरेक्शन अन्विता दत्त ने किया है। बाबिल के साथ इस फिल्म में बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म का टीज़र हाल ही में जारी किया गया है, जिसे बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।