कौन है मानसा वाराणसी, कैसे बनी फेमिना मिस इंडिया 2020
10 फरवरी को VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया जिसमे तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने 23 साल की उम्र में VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया। फिनाले में फेमस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक, ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह और पुलकित सम्राट जज के रूप में शामिल हुए थे। इस ब्यूटी पैजेंट में पूरे भारत से अलग-अलग उम्र की लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सिर्फ 30 ही पहले कट में जगह बना सकीं, जिसके बाद टॉप 15 के बीच ताज के लिए मुकाबला हुआ।
हरियाणा की मनिका शियोकंड को Femina Miss Grand India 2020 और उत्तर प्रदेश की मान्या ओमप्रकाश सिंह को Femina Miss India 2020 Runner Up का खिताब मिला। इन तीनों ने ही फिनाले में अपना बेस्ट दिया, जिसने मुकाबले को इंट्रेस्टिंग और टफ बना दिया था।
वहीं अगर मिस इंडिया की विजेता मानसा वाराणसी के बारे में बात करे, तो मानसा 23 साल की हैं और हैदराबाद की रहने वाली हैं। वह मिस तेलंगाना की विजेता भी रह चुकी हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने अपना स्कूल ग्लोबल इंडियन से पूरा किया है, जबकि इंजीनियरिंग वसवी कॉलेज से की है| मानसा एक FIX सर्टिफिकेशन इंजीनियर के रूप में काम करती है। मानसा को किताबें पढ़ना, संगीत, डांस योगा जैसी चीजें अच्छी लगती हैं। मानसा को भरतनाट्यम और आर्ट्स में काफी ज्यादा रुचि है, जो उनके इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने का भी एक मुख्य कारण बना। वह कई एनजीओ के साथ भी जुड़कर काम करती हैं।