फेक WhatsApp का हुआ खुलासा

हैकर्स कर रहे थे iphone यूजर्स  का शिकार
 | 
फेक WhatsApp का हुआ खुलासा

iphone यूजर्स पर आने वाले खतरों का हुआ खुलासा  आईए जानते हैं कैसे?  दरअसल सोशल मीडिया आज के दिनों में लोगों की जिंदगी का अहम  हिस्सा बन चुका है जिसमें लोग  WhatsApp का यूज ज्यादा करते है ,  आम तौर पर लोग Whatsapp का यूज बहुत सी चीजों के लिए करते हैं, जिसमें हमारी कुछ पर्सनल इनफार्मेशन या कई डेटा शामिल होते हैं, इसी को देखते हुए हैकर्स ने Whatsapp को लेकर एक फेक ऐप बनाया  था  जिससे  कॉन्फिगरेशन इंस्टॉल करवा दिया जाता था, जिससे हैकर्स  फोन की UDID और IMEI  के जरिये  जानकारी हासिल कर सकते थे. 

बता दे कि यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो का साइबरस्पेस रिसर्च लैब, सिटीजन सिटीजन लैब और मदरबोर्ड ने इस फेक ऐप की जानकारी दी config5-dati [.]  ये एक डोमेन साइट है जहाँ इस ऐप के डाउनलोड करते ही iPhone यूजर्स की पर्सनल और सेंसेटिव इनफार्मेशन हैकर्स तक पहुँच रही थी

सिक्योरिटी फर्म ZecOps ने कहा कि "Apple ने iOS में दो खामियों को भी दूर किया है जहाँ OS 14.4z में दो खामियां थी जिसका इस्तेमाल हैकर्स कर सकते थे. उसे दूर कर दिया गया है. जिसमें WebKit और Kernel दोनों शामिल है. जिससे ये हिंट मिलता है कि वन-क्लिक अटैक में इसका इस्तेमाल किया गया हो सकता है. अपने आप को बचाने के लिए आपको लेटेस्ट iOS वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी जाती है"|

वही सिटीजन लैब के एक रिसर्चर बिल मार्कजक ने कहा कि" ये टारगेटेड था. इसे फैलाने की कोशिश नहीं की नहीं की गई थी. फेक वॉट्सऐप के साइट को वॉट्सऐप की ऑफिशियल साइट की तरह ही बनाया गया था. जिसमें ऑफिशियल लोगो और ब्रांडिंग का भी उपयोग किया गया था. वहां  ऐप को इंस्टॉल करने के स्टेप्स भी बताए गए थे"