किसान मना रहे है सद्भावना दिवस 

31 जनवरी तक दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर के आसपास इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा
 | 
किसान मना रहे है सद्भावना दिवस

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर किसान सद्भावना दिवस मना रहे हैं जहाँ एक दिन के अनशन पर रहेंगे, दरअसल  26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद  किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंसुओं द्वारा जो प्रदर्शन किए गए, उसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उनके इस वीडियो से प्रदर्शनकारियों के अंदर पहले से ज्यादा जोश बढ़ता दिख रहा है वहीं किसानों का कहना है  कि कृषि कानूनोें को वापस कराकर करने के बाद ही घर जाएंगे|

हालांकि 28 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलन शाम तक खत्म जैसा दिख रहा था लेकिन आज फिर सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी  प्रदर्शनकारियों का आंदोलन जारी है| 

26 जनवरी की हिंसा और 29 जनवरी को इस्रायली दूतावास पर हुए हमले को देखते हुए गृहमंत्रालय ने र्निदेश दिया है कि 31 जनवरी तक दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर के आसपास इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा |

वहीं सरकारी भवनों एयरपोर्ट की भी सुरक्षा तैनात कर दी गई है, आयोध्या से लेकर यूपी के हर जिले में पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं साथ ही मुबंई में भी कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं|