दिल्ली में कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन अब तक जारी है | बता दे कि किसान आंदोलन को आज पूरे 50 दिन होने वाले है| इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच छह से ज्यादा बार बात हो चुकी है लेकिन इसका कुछ परिणाम नहीं निकला है|
सरकार द्वारा लिए गए कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन अब तक जारी है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट कमेटी के फैसले पर भी किसानों ने नाराजगी जताई| देशभर के अलग- अलग राज्यों में लोहड़ी वाले दिन किसानों ने प्रतियां जलाते हुए आंदोलन को तेज बढ़ाने की प्रार्थना की|
ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय किसान के यूनियन नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों को पत्र लिखते हुए साझा किया कि "ट्रैक्टर मार्च केवल हरियाणा-नई दिल्ली सीमा पर किया जाएगा, लाल किले पर नहीं होगा" तो वहीं बता दे कि जो राजेवाल ने उन किसानों को भी अलगाववादी तत्वों से दूर रहने को कहा जो मार्च में ट्रैक्टर निकालने की कोशिश करने वाले हैं|