मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का पहला पोस्टर रिलीज
जल्दी ही शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
Jan 22, 2021, 17:53 IST
|
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' की पहली पोस्टर निकल चुकी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जब लॉकडाउन के समय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था, कई ने अपनी नौकरी खो दी, और कुछ लोगों को कई दिनों तक भुखा रहना पड़ा, यहाँ तक कि लोगों के पास अपने परिवार के पास जाने के लिए पैसे या साधन नहीं थे, वे पूरी तरह से बंद थे।
बुधवार को मधुर भंडारकर ने इस फिल्म के बारे में ऐलान किया , सोशल मीडिया पर इंडिया लॉकडाउन फिल्म का पोस्टर तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमारा, साईं तम्हनकर, जरीन शिहाब और प्रकाश बेलवाड़ी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे|
अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग , बता दे कि भंडारकर एंटरटेनमेंट और पीजे मोशन पिक्चर्स मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे|