आयोध्या में निधि समर्पण अभियान शुरू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये की समर्पण निधि दी
Jan 15, 2021, 19:08 IST
| आयोध्या में शुरू हो चुका है राम मंदिर भव्य निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये की समर्पण निधि दी जिसके बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने निधि समर्पण अभियान ने 51 हजार चेक दिया बता दे कि इस अभियान की शुरुआत आज यानि 15 जनवरी से की गई है जो 27 फरवरी तक चलेगी |
इस अभियान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ कई लोगों बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जहाँ कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे और राशि इकट्ठा करेंगे|
दरअसल राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद समर्पण और सहयोग के लोगों को राशि लेने का कार्यभार सौंपा गया है जिसमें पाँच लाख से ज्यादा गाँवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा साथ ही उनसे चंदा मांगा जाएगा|
राम मंदिर निर्माण के लिए जगह-जगह कार्यालय खोले गए हैं जहाँ विहिप व आरएसएस के कार्यकर्ता जनपद के 400 स्थानों से मंदिर के कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे और राममंदिर निर्माण के लिये समर्पण निधि के लिए चंदा इकट्ठा करेंगे बता दे कि राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये 10 रुपए, 100 रुपए व 1000 रुपए के कूपन उपलब्ध कराए जाएंगे और 2000 से ऊपर राशि देने वालो को रसीद दी जाएगी |