क्या अब WhatsApp ऐप यूजर्स के लिए बन चुका है खतरा

WhatsApp  नई प्राइवेसी पॉलिसी ने यूजर्स को दी कैसी चेतावनी
 | 
क्या अब WhatsApp ऐप यूजर्स के लिए बन चुका है खतरा

क्या WhatsApp ऐप अब यूजर्स के लिए सुरक्षित नहीं?, दरअसल  WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स विरोध कर रहे हैं  जहाँ  यूजर्स  सोशल मीडिया पर तरह तरह की मीम्स बनाकर असहमति जता रहे हैं|

 17 जनवरी की सुबह जब लोगों ने WhatsApp स्टेटस देखा तो  WhatsApp ने अपने स्टेटस में लिखा हुआ था वो यूजर्स की प्राइवेसी बनाए  रखने को लेकर प्रतिबद्ध है.अन्य तीन मैसेज में लिखा था, WhatsApp  आपकी निजी बातें पढ़ या सुन नहीं सकता क्योंकि ये मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. WhatsApp आपकी शेयर की हुई लोकेशन भी नहीं देख सकता है. WhatsApp आपके कॉन्टैक्ट फेसबुक के साथ साझा नहीं करता है|

WhatsApp ने एक ट्वीट करते हुए कहा  कि  WhatsApp  की नई पॉलिसी अपडेट पर मई, 2021 तक रोक लगा रहा है साथ ही ये भी कहा किसी भी यूजर का अकाउंट ना तो डिलीट किया जाएगा ना ही सस्पेंड ,WhatsApp की पॉलिसी को लेकर विरोध करने के साथ अन्य मैसेजिंग ऐप की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं|