भारतीय वायुसेना की ताकत हुई दोगुनी

IAF में राफेल की संख्या आठ से हुई ग्यारह
 | 
भारतीय वायुसेना की ताकत हुई दोगुनी
भारतीय वायुसेना की ताकत को और दोगुनी बढ़ाने के लिए  फाइटर जेट के बेड़े में तीन और राफेल विमान बढ़ गए हैं , बता दे कि 27  जनवरी को नॉन स्टॉप  7000 किमी से अधिक गति से फ्रांस से तीनों लड़ाकू विमान  फ्रांस के इस्ट्रेस एयर बेस से उड़ान भ्रने के बाद  तीसरी खेप दिन में भारतीय वायुसेना के एक ठिकाने पर  पहुंंचे इन तीनों विमानों के जुड़ने से  भारतीय  वायु  सेना  आठ से कुल 11 फाइटर जेट हो  गए हैं
इस बैच में भारतीय वायुसेना के लिए राफेल विमान का तीसरा सेट है जो भारत में लैंड हो चुका है बता दे  सितंबर 2016 में  कूल 36  लड़ाकू विमानों  का  ्आदेश दिया गया था  ,जहाँ 59,000 करोड़ रुपये की लागत की गई वहीं  बुधवार को फ्रांस के भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए साझा किया कि एयर ईंधन भरने के साथ भारत के लिए तीन और राफेल जेट विमान नॉन स्टॉप फ्लाइट बनकर इस्ट्रेस से आए हैं.
 
वही एक बार पहले भी 4 नवंबर 2020 में 3 राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पहुंचे थे जहाँ  29 जुलाई 2020 में सबसे पहले पांच लड़ाकू विमानों की  डिलिवरी फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने की थी अंबाला एयर बेस पर 10 सितंबर को 17 ‘गोल्डन एरो’ स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था.इस बार गणतंत्र दिवस पर भी सबकी नजर राफेल पर थी जो बेहद आकर्षित करने वाला था