करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म पर लगाई रोक

यश जौहर बनाने वाले थे ये फिल्म
 | 
करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म पर लगाई रोक

बॉलीवुड में फिल्म निर्देशक करण जौहर बीते दिनों काफी विवादित चर्चा में रहे हैं, बताया जा रहा है करण जौहर एक नई फिल्म करने वाले थे जिसे लेकर उन्होंने काम बंद कर दिया है, आखिर फिल्म पर रोक लगाने के क्या कारण है चलिए आपको बताते हैं

दरअसल शूटिंग के लिए कोई स्टूडियो नहीं मिल रहा था तो वहीं मौजूदा पॉलीटिकल सेनारियो को देखते हुए करण ने फैसला लिया कि किसी भी तरह के विवादों से फंसने से बचा जा सके, वो  इतने बड़े प्रोजेक्ट को मुश्किल में नहीं डालना चाहते इसलिए उन्होंने फिलहाल के लिए इस फिल्म पर काम बंद करने का फैसला लिया,  इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें कुछ  समय लग सकता है

बता दे कि करण जौहर की ये फिल्म मुगल शासक औरंजेब और उसके भाई दारा सिकोह की कहानी पर आधारित है , फिल्म में रणवीर सिंह दारा सिकोह और विक्की कौशल औरंगजेब के रोल में नजर आने वाले थे साथ ही अनिल कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाली थीं बता दे कि ये फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर बनाने वाले थे जिसे अब करण जौहर पूरा करेंगे