बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े से फिर से कई शख्स गिरफ्तार

शक के घेरे में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स
 | 
बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े से फिर से कई शख्स गिरफ्तार

बॉलीवुड में सुशांत सिंह के मौत के बाद ड्रग्स मामले को लेकर काफी छानबीन हो रही है जहाँ आये दिन बॉलीवुड से जुड़ा कोई ना कोई शख्स पकड़ा जा रहा है|ड्रग्स मामले को लेकर कई बड़े बॉलीवुड स्टार भी बच नही पाए| हाल ही में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह समेत कई सारे स्टार्स  एनसीबी के शक के घेरे में आ चुके हैं यहाँ तक की अर्जुन रामपाल और भारती सिंह को भी गिरफ्तार  किया गया |

तो वहीं एक बारफिर से  बॉलीवुड से जुड़े शख्स शक के शिकंजे में आ चुके हैं| दरअसल एक एक्ट्रेस की मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला समेत उनके साथ 2 और लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया| बता दे कि एक राहिला की बहन हैं और दूसरा एक ब्रिटीश नागरिक करण सजनानी है|

हालांकि ऐसा बताया जा रहा है शइस्ता को एनसीबी  द्वारा बेल मिल चुका है तो वहीं राहिला और सजनानी को 11 तारीख तक एनसीबी की कस्टडी में पुछताछ के लिए रखा जाएगा | सजनानी ने अपने बचाव में कहा कि वे गांजा नहीं बल्कि हर्बल सिगरेट सप्लाई कर रहे थे जिसे गांजा समझा जा रहा है वो दरअसल ऑर्गेनिक सिगरेट हैं| उन्होंने कहा- ''मैं इसे ऑनलाइन बेचता हूं ये ऑर्गेनिक सिगरेट हैं. ये गुलाब की पंखुड़ियों और पत्तियों से मिलकर बनाई जाती हैं और गांजे की तरह लगती हैं. इसका इस्तेमाल वो लोग करते हैं जो स्मोकिंग क्विट करना चाहते हैं.''

 बता दे कि एनसीबी के मुताबिक  बांद्रा वेस्ट से गांजा बरामद किया गया जहाँ 200 किलोग्राम गांजा पहली मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और उनकी बहन शइस्ता फर्नीचरवाला के पास से बरामद किया गया| अब इस मामले में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है साथ ही मामले की छानबीन अभी तक जारी है|