सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव

 | 
सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव

   सोशल मीडिया किसको बोलते है; और वह कैसे इस्तमाल करते है; यह सवाल किसको पूछा तो आसानी से इसका जवाब मिल सकता है । सोशल मीडिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, यूट्यूब, ट्विटर जैसे अन्य ऐप्स का समावेश होता है । सोशल मीडिया के द्वारा हमारे अंदर जो कला उसे हजारों लोगो तक पहुंचा सकते है । जब फेसबुक, इंस्टाग्राम ऐप्स प्ले स्टोर पर आए तो इसका इस्तमाल कैसे करते है; यह सबको कहा पता था । धीरे - धीरे जैसे लोगों ने वह ऐप्स इंस्टाल किए और उसका इस्तमाल किया तो लोगो को समझा कि असल में यह है क्या ।

 

     सोशल मीडिया के द्वारा हम हमारे अंदर की कला को लोगो के सामने प्रस्थापित कर सकते है । इस समय सोशल मीडिया पे देखने के लिए सबकुछ उपलब्ध हैं।  आपको किसी भी चीज़ को जानकारी लेनी हो तो गूगल या यूट्यूब पे जाकर आप उस चीज़ की जानकारी ले सकते हो । कोरोना वायरस के समय भारत को लेकर अन्य देशों में भी लॉकडाउन हुआ था । तभी सभी लोगो ने ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इंस्तमाल किया । वीडियो कॉल्स, फोन पे बातचीत, ऑनलाइन खरेदी जैसे अन्य सुविधाओं का घर बैठके इस्तमाल किया और अपनों से बाते कि । आज के दिन सोशल मीडिया सबके लिए एक ऐसी चीज़ है जैसे अन्न, वस्त्र, निवारा हैं । हमारी दिन कि शुरूवात सोशल मीडिया के बिना होती ही नहीं । दिन ब दिन इसका प्रभाव बढ़ता ही जा रहा हैं । क्योंकि आज के लोगों को सोशल मीडिया का महत्त्व समझ में आ रहा हैं।  कोरोना वायरस के कारण पूरा देश ठप्प था इसलिए पाठशालाएं, महाविद्यालये, क्लासेस सब कुछ ठप्प थे । तभी शिक्षकों और विद्यार्थियोंने सोशल मीडिया का उपयोग किया । सोशल मीडिया का उपयोग कैसे करना चाहिए,  यह अभी तक ज्यादा तर लोगो को नहीं समझ आ रहा है, परंतु जिनको पता है वह उसका इस्तमाल बहुत अच्छी तरह से कर रहा। हैं । 

 

     कोरोना लॉकडाउन के समय बहुत युवकों / लोगों ने अपने अंदर की कला सोशल मीडिया के द्वारा दिखाई और उन्होंने अपने प्रेक्षकों के दिल में अपनी एक जगा बनाई । लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया के अलावा कुछ भी नहीं था,  तो लोगो ने सोशल मीडिया का अच्छा इस्तमाल किया । सोशल मीडिया खराब नहीं है और उसका दुरुपयोग होने जैसा कुछ भी नहीं है, ऐसे कोई लोग है जो सोशल मीडिया का उपयोग बुरी तरह से कर सकते है । जिसके वजह से कोई नया व्यक्ति इससे इस्तमाल करने से थोड़ा ड़र जाता है । सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करना सीखना चाहिए । सभी जगह सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है । छोटे बच्चो से लेकर बूढों तक को सोशल मीडिया का उपयोग कैसे करते है यह समझ आता है । सोशल मीडिया के माध्यम से लोग कॉमेडी विडियोज, लेख, किसी प्रकार की जानकारी जैसे अन्य उपयोगी और लोगों को पसंदीता आने वाले संग्रह को शेयर कर देते हैं । और इसी तरह सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और लोगों ने उसे अपनाया है ।