टॉप ५ जॉब ऐप्स 

 | 
टॉप ५ जॉब ऐप्स

   पंद्रहवीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी ग्रैजुएशन प्राप्त कर लेते है।  तब कुछ युवक और सीखने कि ठाम लेते है और कुछ युवक नौकरी के लिए प्रयास करते हैं।  ग्रैजुएशन प्राप्त करें के बाद सब युवकों को मनपसंदिती नौकरी मिलती ही है, ऐसा नहीं । कई युवकों को पैसो के लिए अथवा दूसरों नौकरी मिलने तक वह नौकरी करनी पड़ती हैं । अभ नौकरी ढूढ़ना थोडासा आसान हुआ है । अब कुछ युवक मोबाइल में जॉब ऐप्स लेके अपना इंटरव्यू के लिए दिन तय करके वह नौकरी के सिलेक्ट हो जाते हैं।  आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे टॉप ५ जॉब ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे, जहां आप आसानी से नौकरी ढूढ़ सकते हो । देखने गए तो कई जॉब संबंधित ऐप्स फ्रॉड होते है पूरी तरह से नौकरी से संबंधित जानकारी नहीं होती है और संपर्क के लिए कोई जानकारी नहीं उपलब्ध होती है । आज हम जिस जॉब ऐप्स के नाम बताने वाले है वह ऐप्स नौकरी ढूढ़ने के लिए उत्तम है और आपको आपके नौकरी के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी ।

 
  • टॉप ५ जॉब ऐप्स -

 
  1. इंटर्नशाला  ( Internshala )

  2. इंडीड (Indeed )

  3. नौकरी. कॉम ( Naukri.com )

  4. मॉन्स्टर. कॉम (Monster.com )

  5. लिंक्डइन ( Linkedin )

 
  • Internshala -  यह ऐप ज्यादा तर महाविद्यालयीन युवक इसका इस्तेमाल करते है । इंटर्नशाला ऐप में ज्यादा तर इंटर्नशिपस् रहती है । ज्यादा तर यह इंटर्नशिपस् ३/६ महीनों के लिए रहती है । इसलिए महाविद्यालयीन युवक कॉलेज की पढ़ाई करते - करते इंटर्नशिपस् भी कर लेते है।  और इससे आगे जाके उनको नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है । कुछ कंपनियां इंटर्नशिपस् देकर नौकरी भी प्रदान करते हैं । तो इंटर्नशिपस् के लिए इंटर्नशाला यह ऐप अत्यंत अच्छा है ।

 
  • Indeed - इस ऐप का नाम indeed job search ऐसा है । आपको पहले लॉग इन करना होगा फिर आपका बायोडाटा प्रदान करके आप जॉब खोज के लिए आगे बढ़ सकते हो । इस ऐप में आपको जिस वर्ग में नौकरी चाहिए वह आप search for job title इसमें आप नमुद कर सकते हो।  आपको कौनसे कंपनी का नाम नमुद करने के लिए विकल्प है। इस ऐप में भी सभी नौकरीयोंकी विस्तृत जानकारी दी जाती है।  कंपनी के बारे में और कौनसी सी नौकरी है तथा वेतन, नौकरी का स्थान इस बारे में पूरी जानकारी दी जाती हैं। इस ऐप पर आप आसानी से नौकरी ढूढ़ सकते हो और नौकरी मिलने की संभावना भी ज्यादा है ।

 
  • naukri.com - इस ऐप में बहुत कुछ जानने जैसा है और वह उपयोगी भी है । आप जब इस ऐप में नौकरी के लिए लॉग इन करके आपका पूरा बायोडाटा प्रदान करते हो, तो आपको कंपनी के पक्ष से भी नौकरी के लिए निमंत्रण आ जाता है । यानी के वह आपको खुद संपर्क भी करते हैं । आप कब किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हो; तो आपका आवेदन वह कंपनीने देखा है या बायोडाटा डाउनलोड किया है या नहीं इस सभी की जानकारी इस ऐप में आपको देखने मिलेगी । इस ऐप में बड़ी - बड़ी कंपनियो जैसे TATA Communications, Accenture, Godrej Infotech, Bajaj Finance जैसे अन्य कंपनियों में नौकरी उपलब्ध है । यह ऐप अत्यंत सुरक्षित हैं। 

 
  • Monster.com - यह ऐप भी नौकरी ढूढ़ने के लिए और आपके बायोडाटा के किए अत्यंत सुरक्षित हैं । इस ऐप में आप जब लॉग इन करके जॉब सर्च करते हो, तो कई नौकरियों के साथ आपको उस कंपनीका संपर्क के किए मोबाइल नंबर भी दिया जाता है।  और इस ऐप को इस्तेमाल करनेका तरीका आसान है । और आपको नौकरी मिलने की संभावना इस ऐप में ज्यादा है ।

 
  • LinkedIn - यह ऐप बाकी ऐप्स की तरह ज्यादा तर अलग है । इस ऐप में आपको सभी कंपनियों के तथा आपने जिनका कनेक्शन यानी रिक्वेस्ट मंजूर की है उनकी आपको नौकरी से जुड़ी हुई पोस्ट अथवा अन्य चीजों के बारे में शेयर की हुई या लिखी हुई पोस्ट आपको देखने मिलती है । इस ऐप पे आपका बायोडाटा लग - भग सभी कंपनियां देख सकते है और आपने कौनसे पोस्ट को शेयर या लाइक किया अथवा आपने कौन - सी पोस्ट लिखी है, वह सब आपके बायोडाटा यानी आप जो ऐप में बनते हो उसमें शामिल हो जाता है । बड़ी - बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए रिक्ति हैं; वह आपको यहां देखने मिलेगा । जॉब सर्च का भी विकल्प हैं । और इसका इस्तेमाल करनेका तरीका भी आसान हैं ।

 

        तो अभी आप सभी को ऐप्स की पूरी जानकारी तो मिली ही होगी । जॉब ऐप्स ऐसे खूब है; पर ज्यादा तर लोग इस ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।  और यह से आपकी स्व: जानकारी कहा भी लिक नहीं होती । और इस ऐप में आपको नौकरी के संबंधित जानकारी के लिए आपके बायोडाटा के अनुसार वह संपर्क भी करते हैं । तो आप भी नौकरी ढूढ़ने के किए और अपना कीमती वक्त बचाने के किए इन जॉब ऐप्स को इस्तेमाल करना ना भूले ।