सलमान का ईद के मौके पर ख़ास तोहफा
अपनी नई फिल्म के साथ सलमान ओटीटी पर आने वाले हैं
कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव देखकर सरकार ने सभी राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस वजह से बॉलीवुड के कई कलाकारों की फिल्मों की शूटिंग भी बंद है। ऐसे में फिल्में ओटीटी और हॉटस्टार के माध्यम से रिलीज हो रही है। चाहतों ने भी लॉकडाउन में ऐसी कई नई फिल्में ओटीटी और हॉटस्टार के माध्यम से देखी।
सलमान भाईजान ईद के मौके पर हर साल चाहतों के लिए कुछ नया तोहफा लाते है। और उनके चाहते भी इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार करते है। अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म 'राधे' 13 मई 2021 से जी फाइव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
इस मौके पर सलमान भाईजान चाहतों को खुश करने वाले है। यह फिल्म सभी को देखने मिले और कम खर्च में देखने मिले इसलिए जी फाइव की तरफ से राधे के कॉम्बो ऑफर की घोषणा की है। सिर्फ 499 रुपए में चाहतों को 'राधे' फिल्म के साथ साल भर 1.25 लाख से अधिक घंटे की सामग्री 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी।