सलमान खान की ‘Tiger 3’ में विलन के रोले में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री

 | 
सलमान खान की ‘Tiger 3’ में विलन के रोले में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ हैं| जी हाँ सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर दोनों फिल्म Tiger 3 में साथ नजर आएंगे| ख़बरें ये भी है की फिल्म Tiger 3 की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी| वही इन सब के बीच लगातार खबरें आ रही थीं की फिल्म में विलेन के रोल के लिए भी किसी नए चेहरे की तलाश की जा रही है| फ़िलहाल आप इन सभी सालों पर पूर्णविराम लग गया है, क्यूंकि फिल्म में विलन के रोले में  इमरान हासमी नजर आने वाले हैं| 

सलमान खान की फिल्म Tiger 3 को लेकर फैंस में बहुत क्रेज है| अब इस फिल्म से एक नाम और जुड़ गया है, जो कि है इमरान हाशमी| इमरान इस फिल्म में खलनायक विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं| हालांकि इस तरह की खबरों पर अभी तक मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है| 

बताया जा रहा है कि इस बार Tiger 3, पहले की सीरीज फिल्मों के मुकाबले अधिक धमाकेदार होने वाली है,  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 'टाइगर 3' का शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से भी खास कनेक्शन है| बताया जा रहा है कि Tiger 3 की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर शाहरुख खान की 'पठान' का अंत होगा| वहीं  ऐसा एक्सपेरिमेंट दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगा| फिल्म Tiger 3 की शूटिंग मार्च 2021 में शुरू होगी| फिल्म की शूटिंग मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है|