NASA जल्दी शुरुआत करने जा रहा है नया प्रोजेक्ट
.नासा का नया अभियान
.धरती से मंगल की दूरी होगी कम
अब 3 महीने में इंसान पहुंचेगा मंगल ग्रह पर जहाँ धरती से मंगल की दूरी होने वाली है बहुत कम कैसे? आईए जानते हैं, दरअसल अमेरिका के लिए लोगों को कम समय में मंगल पर पहुंचाना चुनौती बन चुका है, नासा अब मानवीय उर्जा की जगह परमाणु ऊर्जा से चलने वाला रॉकेट बनाने के प्रोजेक्ट पर काम करने वाला है, जिससे धरती से करीब 23 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंगल पर इंसान 3 महीने में पहुंचेगा, इसकी खत्म होने की अवधि 2035 तक बताई जा रही है वहीं मानवीय रॉकेट की बात करे तो मंगल पर पहुंचने में 7 महिने लगते हैं, इतने लम्बे समय की दूरी के लिए ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है जहाँ जाना खतरे से खाली नहीं, वहीं समय अंतराल को कम करने के लिए भी नासा इस पर काम कर रहा है, बता दे कि वहाँ आर्कटिक से भी ज्यादा ठंड होती है
अमेरिका की सिएटल स्थित कंपनी अल्ट्रा सेफ न्यूक्लियर टेक्नोलॉजीज (USNC-Tech) ने नासा को न्यूक्लियर थर्मल प्रोपल्शन (NTP) इंजन बनाने का प्रपोजल देते हुए साथ ही परमाणु रॉकेट का डिजाइन बनाकर भी दिया
इस रॉकेट के इंजन को बनाने की प्रक्रिया बहुत जटिल है जहाँ इसके ईंधन में सिलिकॉन कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, जहाँ टैंक के कवच में भी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे इंजन से रेडिएशन बाहर नहीं निकल पाएगा और अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रह सकेंगे इस ईधन को इस तरह से नियुक्त किया जाएगा, जिससे 2,700 डिग्री केल्विन (4,400 डिग्री फॉरेनहाइट) तक के तापमान में काम कर पाए
इस रॉकेट की सबसे खास बात ये है कि क्रू एरिया के बीच हानिकारक तरल पदार्थों को इकट्ठा करते हुए रेडियो एक्टिव कणों को चालक दल के संपर्क में आने से रोक देगा जहाँ इससे विकिरण से संपर्क नहीं होगा