चीन सीमा विवाद को लेकर नौवीं बैठक जारी

 बैठक में शामिल हो सकते हैं विदेश मंत्रालय प्रतिनिधि 
 | 
चीन सीमा विवाद को लेकर नौवीं बैठक जारी
मई 2020 में  हुए भारत और चीन के बीच  विवाद को कम करने को लेकर आज बैठक जारी है जहाँ यह बैठक XIV कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन और दक्षिण शिंजियांग मिलिस्ट्री के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन के बीच शुरू हो चुकी है, बता दे कि इस बार नौवीं बैठक है जो एलएसी के पास चुशुल में जारी है|
दरअसल ये बैठक चीन और भारत के बीच हुए झड़प का समाधान निकालने के लिए रखा गया है, बताया जा रहा है इस बैठक में विदेश मंत्रालय  प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं, कुछ समय पहले 18 दिसंबर, 2020 में विदेश मंत्रालय बैठक के दौरान हुए वार्ता में दोनों देशों ने कहा था कि वे एलएसी के पर सभी तनाव वाले स्थानों से सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करने को लेकर फिर नौवें बैठक की सहमति बनने की बात हुई|
बता दे कि वहीं आठवें बैठक के दौरान चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहना था कि वे अपने फ्रंटलाइन सैनिकों को संयम बरतने और किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए सुनिश्चित करेंगे।