अब नही लगना पड़ेगा घंटो लाइन में
ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म
Feb 6, 2021, 15:00 IST
|
ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म और अब सफर होगा शुरू कैसे आइए जानते हैं, दरअसल इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इस सर्विस के बारे में 5 फरवरी शुक्रवार को जानकारी दे दी गई थी
ग्राहकों को इससे कितना फायदा हुआ?
रेल से लेकर फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग तो देशभर में हो ही रही है,वहीं अब IRCTC की बुकिंग अब ऑनलाइन हो गई है जिससे अब ग्राहकों को भी घंटो लाइन में खड़ा नहीं रहना होगा, IRCTC ने अपनी वेबसाइट भी साझा की है (www.bus.irctc.co.in ), इस वेबसाइट के जरिये आप जल्दी बुकिंग करा सकते हैं , वहीं ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त बैंक और ई-वॉलेट पर डिस्काउंट्स भी मिलेेगा|
गाहकों के लिए एक खुशखबरी और भी है, IRCTC सर्विस सेवा के लिए मार्च तक फोन में ऐप की सुविधा भी दी जाएगी जिससे ग्राहक घर बैठे मोबाइल से भी ऐप के जरिये बुकिंग कर सकेंगे, अब ग्राहक अपनी पसंद की हुई सीट पर बैठ सकेंगे साथ ही पीक- अप सेवा, ड्राप पॉइन्टस सेवा सभी रुटों और रेटिंग देने की सर्विस भी दी गई है, वही ऐप में हर तरह की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे|
बता दे कि IRCTC की सेवा को ध्यान में रखते हुए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से ज्यादा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ भागीदारी की गई है |