गणतंत्र दिवस की तैयारीयां शुरू
पहली बार राफेल भी बनेगा परेड का हिस्सा
Jan 18, 2021, 22:35 IST
|
इस बार गणतंत्र दिवस पर पहली बार राफेल भी बनेगा परेड का हिस्सा ,जहाँ सार्वजनिक जगह पर लोगों को दिखाया जाएगा, दरअसल 42 विमान परेड इस दिवस में भाग लेंगे जिसमें सुखोई-30, मिग-29, जगुआर और कई अन्य विमानों का प्रदर्शन करते नजर आएंगे|
बता दे कि देश में गणतंत्र दिवस की तैयारीयां शुरू कर दी गई है, भारतीय वायुसेना परेड के दौरान मेक इन इंडिया थीम को लेकर अहम लड़ाकू विमान भी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे बताया जा रहा है चिनूक ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर, अपाचे कॉम्बैट हेलिकॉप्टर सी130 जे ट्रांसपोर्ट विमान भी शामिल होंगे |
हालांकि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्ष कड़ी कर दी गई, जगह- जगह भारत से फरार आतंकियों के पोस्टर्स भी लगाए गए हैं, तो वहीं कोरोना को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने गाइडलाइन जारी किया है जहाँ कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों की संख्या सिर्फ 25 हजार लोगों को दी गई है|