RBI ने की  मौद्रिक नीति समिति की बैठक

MPC रेट में कोई बदलाव नहीं
 | 
RBI ने की मौद्रिक नीति समिति की बैठक
RBI गवर्नर शक्तिकांत  दास  ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के दौरान क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की घोषणा की  दरअसल कोरोना जैसी महामारी को लेकर अर्थव्यवस्था में काफी चीजें उथल- पुथल हुई है, जिसे लेकर शुक्रवार को बैठक की गई
जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार MPC  के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम लोगों की जिंदगी पर कोई असर नही पड़ा है 
RBI गवर्नर  शक्तिकांत  दास ने कहा कि इस  बार कमेटी ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में  कोई बदलाव नहीं किया है, बता दे कि साल 2021-22 में ये MPC की पहली बैठक है  जिसके दौरान  घरेलू उत्पाद (GDP) का आकड़ा 10.5 फीसदी वृद्धि का अंदाज़ा लगाया जा रहा है 
हाल ही में रेपो रेट की  बात करें तो इसका आकड़ा 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर स्थिर है, जबकि रेपो रेट में 1.15 फीसदी फीसदी की कटौती हुई है
शक्तिकांत दास ने बजट को लेकर   हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी चर्चा की ,साथ ही RBI गवर्नर ने यह भी  जानकारी  दी की  खुदरा डायरेक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा, साथ ही खुदरा निवेशकों को G-Sec बाजार में सीधा नियुक्त कर सकेंगे,  वहीं  प्राइमरी अर्बन सहकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए एक्सपर्ट पैनल भी बनाए जाएंगे