बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में हिस्सा नही ले सकेंगी साइना नेहवाल

कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जताई नाराजगी

 | 
बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में हिस्सा नही ले सकेंगी साइना नेहवाल

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी कोरोना के चपेट में आ गई | बता दे कि साइना थाईलैंड गई थी बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए जहाँ उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया |साइना नेहवाल ने जताई नाराजगी, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा  कि 30 साल की इस शटलर के कोरोना पॉजिटिव होने से टूर्नामेंट्स में हिस्सा नही ले सकेंगी|

साइना ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के प्रतिबंधों की आलोचना की |  12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाने वाला था  जिसके  बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेलने वाले है|

दरअसल मंगलवार को थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट का मैच होने वाला था बताया जा रहा है कि साइना ने ट्रेनर और फिजियो से मिलने की इजाजत नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) पर गुस्सा जाहिर किया|