LOC पर जवानों ने फहराया झंडा
72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू और कश्मीर में तैनात हमारे सुरक्षा बलों ने माइनस 20 ° C, के तापमान में 26 जनवरी मंगलवार को ध्वज आरोहण किया बारामूला उत्तरी कश्मीर के एलओसी गुलमर्ग में बड़े उत्साह और पारंपरिक तरीके से हमारे बीएसएफ के सुरक्षा बलों ने गणतंत्र दिवस मनाया वहीं स्थित इलाके के बच्चों को बुलाकर मिठाईयाँ बांटी|
चीन हो या पाकिस्तान दोनों को ही हमारे सुरक्षा बलों ने करारा जबाब दिया है उनके नापाक मंसूबों का नाकाम किया है वहीं अगर कश्मीर की बात करें जहाँ आमतौर पर तापमान शून्य से 20 से नीचे शून्य से 30 डिग्री से कम होता रहता है क्योंकि ऊंचाई समुद्र तल से 1,100 फीट से 15,000 फीट तक होती है और कई स्थानों पर बर्फ की मात्रा 15 से 20 फीट तक गहरी होती है जहाँ हमारे भारतीय सेना देश की सूरक्षा के लिए हर वक्त तैनात रहते हैं अपनी जान की बाजी लगाकर सीमा पर डटे रहते हैं
बता दे कि LOC पर पाकिस्तान से किसी भी तरह की घुसपैठ या हमले को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है, इस बीच, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शहर की हवाई निगरानी के लिए ने लिए ड्रोन तैनात कर दिए हैं|