केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह को रद्द करना पड़ा पश्चिम बंगाल का दौरा
Jan 31, 2021, 17:22 IST
| पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है बता दे कि चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने के लिए अमित शाह पश्चिम बंगाल जाने वाले थे, दरअसल हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाके को लेकर उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा वहीं उनकी जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित करते हुए नज़र आई |
मंच पर स्मृति ईरानी के साथ टीएमसी के पूर्व नेता राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष भी शामिल हैं, साथ ही भाजपा सांसद दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी रैली में मौजूद हुए|
स्मृति ईरानी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी को 'जय श्रीराम' से बैर है। उन्होंने कहा कि दीदी टीएमसी जाने वाली है और भाजपा आने वाली है।