यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विशेष बातों का रखा गया ध्यान
विद्यार्थियों की इन गतिविधियों पर होगी रखी जाएगी नजर
Feb 10, 2021, 18:31 IST
|
आ चुकी है यूपी बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट जहाँ जल्दी ही शुरू होगे सभी स्कूलों में एग्जाम, बता दे कि 24 अप्रैल से यूपी के सभी स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी, 12 वीं परीक्षार्थियों के एग्जाम के समाप्त होने की अवधि 12 मई को बताई जा रही है,जबकि 10वीं परीक्षार्थियों के एग्जाम 10 मई को समाप्त होंगे, दो शिफ्टों में परीक्षा होगी जिसमें पहली शिफ्ट 8 बजे से और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शुरू होगी|
उप मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बोर्ड में वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।
दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकाएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
बता दे कि कोरोना को लेकर भी स्कूलों में विशेष ध्यान रखा गया है, जहाँ स्कूलों को पूरी तरह से पहले सेनिटाइज किया जाएगा, साफ- सफाई को भी लेकर और परीक्षा से संबंधित चीटिंग पेपर आदि गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी|
इस बार बच्चों को तैयारी करने के लिए भी काफी समय दिया गया है, जिससे बच्चे परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं|