बिग बॉस -14 में एजाज़ से मिलने वाली है खास शख्स

बिग बॉस- 14 का जबरदस्त ट्विस्ट
 | 
बिग बॉस -14 में एजाज़ से मिलने वाली है खास शख्स

इंटरटेनमेंट की दुनिया में चल रहा है जबरदस्त ट्विस्ट जी हां दोस्तों हम बात करने वाले है बिग बॉस 14  कि जहाँ एजाज खान अपनी फिलिंग्स शेयर करते हुए नजर आए |बता दे कि बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में   एक्स- कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को एजाज खान करने वाले है प्रपोज़ एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है .

जैसा कि हम सबने पिछले एपिसोड में देखा जब सनी लियोनी आई थी सनी ने जब उनसे उनके दिल की बात पुछी तो एजाज़ ने खुलकर अपने प्यार का इज़हार किया ' एजाज ने कहा था कि उनके दिल की हर धड़कन में पव‍ित्रा हैं. बाहर कुछ भी हो उसके लिए मैं तैयार हूं.'एजाज के इस कबूलनामे के बाद पव‍ित्रा ने भी ट्वीट कर उनका समर्थन किया| 

आने वाले एपिसोड में एलिमिनेट हो चुकी पवित्रा मिलने आएगी एजाज़ से जहाँ दिखाई देने वाला है पवित्रा और एजाज़ का रोमेंटिक सीन तो वहीं पवित्रा को देखकर एजाज़ काफी खुुुश नज़र आते हैं और दौड़ते हुुए उनसे मिलने जाते हैं. यह विडियो सोोश मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल  हो रहा है और बिग बॉस फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं