सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर रैली पर सुनाया फैसला
रैली की पूरी जिम्मेदारी दी गई पुलिस को
Jan 20, 2021, 19:44 IST
|
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर रैली पर फैसला सुनाया,
अदालत ने इस मामले को पुलिस के ऊपर छोड़ा है, कोर्ट का कहना है कोर्ट किसी रैली को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाएंगे, किसी रैली को रोके ये बिल्कुल ठीक नहीं है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को ही इसपर फैसला लेना चाहिए, यानी इस बार रैली की पूरी जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है|
बताया जा रहा है ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालकर रहेंगे, हमें कौन रोकेगा, दिल्ली भी किसानों की है और गणतंत्र दिवस भी किसानों का है साथ ही राकेश टिकैत बोले कि पुलिस हमें क्यों रोकेगी, हम ट्रैक्टरों पर आ रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे वहीं किसानों को NIA द्वारा नोटिस भी भेजा जा चुका है|
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर बात की गई