किसानों का हिंसक आंदोलन

आम लोगों को घंटो तक जाम में फंसे
 | 
किसानों का हिंसक आंदोलन
आज  गणतंत्र दिवस के मौके पर  हिंसक तरीके से कर रहे किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली के हालात काफी खराब और बेकाबू  हो गए हैं जिसे लेकर दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन सर्विस साथ ही चार मैट्रो की आने जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं, वहीं ट्रेफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी लागू किया गया कि वजीराबाद,  ISBT , जीटी रोड, पुस्ता रोड इन जगहों पर लंबे जाम होने की आशंका जताई जा रही है|

बताया जा रहा किसानों ने  आंदोलन के दौरान हिसंक तरीके से पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ा जिसकी वजह से पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े साथ ही पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा, वहीं इस घटनाक्रम को लेकर कई सड़को पर जाम लग गया जिसके चलते लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ रहा है , आम लोगों को परेशानी उठाना पड़ रहा है|

वहीं गृह मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है,  जहाँ  इस घटना को लेकर कई इलाको में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है जहाँ गाजीपुर , सिंघु, टिकरी, नांगलोई,  बॉर्डर  और मुबारका चौक जैसे इलाकों में सेवाएं बंद कर दी है|