नए साल के मौके पर विराट और अनुष्का को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो पल उनके जीवन में आ ही गया एक्ट्रेस अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली के घर आई नन्ही परी जी हाँ दोस्तों विराट और अनुष्का मम्मी- पापा बन चुके हैं फिल्मी जगत से लेकर स्पोर्ट्स जगत से विराट और अनुष्का को बधाइयाँ मिल रही है|
दरअसल 11 जनवरी सोमवार को अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया तो वहीं विराट ने ट्वीट कर के बेटी के जन्म की खुशी जाहिर हर सोशल मीडिया पर की उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि , 'हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने के लिए मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।' आप लोगों को खुशी के साथ यह सूचित करना चाहते हैं कि हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया"|
तभी हर तरफ से उन्हें बधाइयाँ मिलने लगी उनके फैन्स को खबर मिलते ही उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी गई यहाँ तक की बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी विराट को बधाई दी बता दे हर तरफ अभी विराट और अनुष्का मम्मी-पापा बनने की खबर हर जगह चर्चा में है|