सुपरस्टार अजय देवगन करने वाले है अपना डिजिटल डेब्यू
* रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस" को अनाउंस करते हुए बहुत खुश हूँ। ये बहुत ही किलर होने वाली है।
* अजय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेब शो "रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस" का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "साल की क्राइम थ्रिलर
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक के बाद एक लगातार अपनी फिल्मों की अनाउंसमेंट करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने अभी हाल ही में अपनी फिल्म "गोबर" की अनाउंसमेंट की थी और अब आज उन्होंने अपने एक और नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, जो कि एक वेब सीरीज है और इस वेब सीरीज के जरिए वे अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले है।
अजय ने बीते सोमवार को अपना एक वीडियो जारी किया था और हिंट दिया था कि मंगलवार को यानि कि आज वे कुछ बड़ा खुलासा करने वाले है। और अब उन्होंने अपने डिजिटल डेब्यू करने वाली वेब सीरीज की घोषणा कर दी है जिसका टाइटल "रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस" है।
वेब शो का ऐलान करने के साथ ही अजय ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है। अजय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेब शो "रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस" का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "साल की क्राइम थ्रिलर "रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस" को अनाउंस करते हुए बहुत खुश हूँ। ये बहुत ही किलर होने वाली है।"
इस सीरीज में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज की शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होने वाली है। 'रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस' ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का रीमेक है। सीरीज को एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूज कर रहे हैं।
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में कॉमेडी ड्रामा फिल्म "गोबर" की अनाउंसमेंट की थी, जिसे अजय देवगन के साथ मिलकर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी प्रोड्यूज कर रहें हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग 2021 के अंत में शुरू होगी।
इसके अलावा अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडया', 'मेडे', 'थैंकगॉड' और 'मैदान' जैसी फिल्मों पर भी काम कर रहें हैं।