बजट में किन चीजों के बढ़े दाम

ग्राहको को कितना हुआ फायदा
 | 
बजट में किन चीजों के बढ़े दाम

संसद में आज बजट को लेकर कौन सी चीजें सस्ती हुई कौन सी महंगी हर चीजों पर नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया  है, आईए जानते हैं , सरकार ने बजट पर चर्चा करते हुए शराब पर 100 प्रतिशत का इन्फ्रा सेस लगाया है बताया जा रहा है, यह सेस 2 फरवरी 2021 से लागू किया जाएगा जिसे खरीदने के लिए अब आम लोगों को सोचना पड़ सकता है, वहीं स्वास्थ्य  को लेकर भी 2021-22 में खर्च में बढ़ोत्तरी की है, अन्य उत्पादों पर भी सीमाशुल्क में घटाई - बढ़ाई गई |

बजट के अनुसार पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एग्री इन्फ्रा सेस लगाया गया  जिसमें इनकी कीमत कल से ही बढ़ने की संभावना हो सकती है|

सरकार ने बजट में कच्चे पाम तेल पर 17.5% एग्री इन्फ्रा सेस, कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर 20% का सेस लगाया  लेकिन ग्राहकों पर इससे कीमतों का अतिरिक्त भार ना पड़े इसके लिए इन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) में कटौती की |

सोने -चांदी पर भी उत्पाद शुल्क दरों में गिरावट की गई है, इसे 12.5% से घटाकर 7.5% कर दिया गया है, वहीं सोने-चांदी के बिस्कुटों पर भी सीमाशुल्क कम किया गया है,  बता दे कि सोने चांदी के सस्ते होने की संभावना है लेकिन साथ ही सोने और चांदी पर भी सरकार ने 2.5 प्रतिशत का एग्री इन्फ्रा सेस लगाया गया है , जहाँ सोने-चांदी की कीमत भी बढ़ सकती है, इसी के साथ रत्न और नग इत्यादि पर भी सीमाशुल्क को बढ़ाकर 15% किया गया है|