WHO ने किया कोरोना वैक्सीन पर नया फरमान जारी
बीते साल में कोरोना का कहर पूरी दूनिया में फैल रहा था जो अभी तक जारी है लेकिन देश में बीते दिनों के मुकाबले ज्यादातर कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हुए है, वहीं अस्ट्रेलिया में एक होटल में 8 लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद देश की हेल्थ मिनिस्ट्री ने पूरे इलाके में टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग बढ़ाने का फैसला किया, जहाँ दूसरे देश से होटल में ठहरे लोग को क्वारैंटीन कर दिया गया ओर वहीं दूसरी तरफ आठ लोग पॉजिटिव पाए गए, जहाँ स्थित लोगों को टेस्ट कराने के लिए कहा गया है बता दे कि इस इलाके में 800 लोगों की मौत हो चुकी है|
WHO ने जारी किया नया फरमान, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक्सपर्ट्स ने एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को फायदेमंद बताया, साथ ही बुधवार को कहा कि इससे होने वाले संभावित खतरों के मुकाबले फायदे ज्यादा हैं, लेकिन एक तरफ साउथ अफ्रीका ने कहा कि 65 साल से ऊपर के लोगों पर यह कम इफेक्टिव साबित हुई, तो दूसरी तरफ WHO ने इसका समर्थन करते हुए इसे असरदार बताया और वैक्सीन के दो डोजेस में दी जानी की बात कही|
ये वैक्सीन सिर्फ कोरोना संक्रमित पर ही काम नही करती अब अस्थमा पेसेंट के लिए भी उतना ही फायदेमंद है जितना की कोरोना संक्रमित कैसे आइए जानते हैं, हालांकि संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्थमा पेसेंट को पहले ही हफ्ते में दी जानी चाहिए, जिससे शुरुआत स्तर पर ही काबू किया जा सके, बता दे कि इटली में कोरोना के ब्रिटेन, ब्राजील और साउथ अफ्रीकी को रेड जोन में रखा गया है 21 फरवरी तक लॉकडाउन रखा गया सिर्फ जरूरत की चीजों के लिए बाहर निकलने की इजाजत दी गई है|