बिग बॉस के घर में क्यों झलक पड़े अली के आंसू

जैस्मिन के पिता ने क्यों साधी चुप्पी
 | 
बिग बॉस के घर में क्यों झलक पड़े अली के आंसू

एंटरटेनमेंट की दुनिया में चल रहा है जबरदस्त ट्विस्ट बिग बॉस के सेट पर आखिर चल क्या रहा है ? बिग बॉस का वीकेंड काफी इमोशनल भरा रहा तो वहीं जैस्मिन के घर से जाने से क्यों झलक पड़े अली के आंसू  आइए जानते हैं  दरअसल अली और जैस्मिन की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया दोनों की क्यूट जोड़ी को खूब पसंद किया|

वहीं एलिमिनेशन राउंड में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को घर से बाहर जाना पड़ा| उनके जाते ही अली खुद को रोक नही पाए और उनके आंसू झलक पड़े| घर से बाहर आने पर जैस्मिन ने  सोशल मीडिया पर अली से शादी की बात को लेकर चर्चा की तो वहीं अली ने भी  बिग बॉस के सेट पर कहा कि वो इस शो में सिर्फ जैस्मिन के लिए आए थे|

हालांकि जब जैस्मिन के पिता से जैस्मिन और अली की शादी को लेकर पूछा गया तब उन्होंने कहा  "हम जानते हैं कि वो दोस्त हैं लेकिन मैं इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा" , 

उसे आगे और बहुत से मौके मिलेंगे ,उसके लिए ये उसके करियर पर ध्यान देने का वक्त है जैस्मिन का बाग बॉस के घर से बाहर होना उनके फैन्स के लिए भी काफी शॉकिंग था सोशल मीडिया पर उनके फैन्स भी भावुक होते नज़र आए|