क्यों लग रहें हैं 'डोन्ट गो टू द ऑफिस' के नाारे
म्यांमार में हालात काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी सड़को पर आंदोलन करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आखिर पूरा मामला क्या है चलिए आपको बताते हैं दरअसल प्रमुख जनरल मिन आंग ने अपने पहले संबोधन में वादा करते हुए कहा था कि वह नए गतिविधियों से आम चुनाव कराएंगे नवंबर में हुए चुनाव में धांधली के आरोप उन पर लगाया गया , इस चुनाव में आंग सान की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी बड़ी बहुमत के साथ जीती थी। हालांकि धांधली के आरोप साबित नहीं हुए हैं। म्यांमार की सेना गत एक फरवरी को एनएलडी सरकार को अपदस्थ कर सत्ता पर काबिज हो गई। देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू की समेत कई शीषर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से लोगों का गुस्सा थम ही नही रहा
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू होने के कारण आज फोज को सैन्य बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें टियर गैस, डंडे आदि का प्रयोग करना पड़ा, वहीं सरकारी कर्मचारियों ने भी ऑफिस जाना बंद कर दिया है साथ ही 'डोन्ट गो टू द ऑफिस' के नारे लगाए गए|