आखिर ' Google' ने क्यों मानी हार
Google और Facebook ये सोशल मीडिया का ऐसा हिस्सा है जो आज दुनियाभर में इस्तेमाल किये जा रहे हैं वहीं दो देशों के बीच में इन्हें लेकर काफी तनाव चल रहे हैं, जी हाँ हम बात कर रहे हैं अमेरिकी टेक कम्पनी और अस्ट्रेलिया की, जिनकी विवादित चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है,
Google ने आखिर क्यों मानी अस्ट्रेलिया से हार, दरअसल शुक्रवार, को अमेरिकी कम्पनी ने न्यूज शोकेस का एक सेट- अप लॉन्च किया था, जिसमें समाचारों के लिए निवेश किया गया, बीते साल जून में न्यूज शोकेस को Google ने ब्राजील और जर्मनी में पहले ही हटा दिया था। दरअसल Google ने अस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए, मीडिया संस्थानों की शर्तों को लेकर जमकर विरोध किया था, वहीं अब 7 मीडिया संगठनों के साथ हुई डील को लेकर मंजूरी दे दी है, साथ ही ये कानून अब फेसबुक पर भी लागू कर दिया गया है, वहीं एडवरटाइजिंग की बात करे तो गूगल को 53% और फेसबुक की 23% की भागीदारी है,
बता दे कि Google ने अस्ट्रेलिया के कानून का विरोध करते हुए search engine हटाने की धमकी दे डाली, वहीं ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिशन ने पलटवार करते हुए कहा, - ‘वह धमकियों पर जवाब नहीं देते हैं।’ जिससे साफ जाहिर हो गया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार किसी भी कीमत पर इस कानून से पीछे नहीं हटने वाली, जिसके बाद Google को हार मानना पड़ा|