स्कूल में क्यों मचा कोहराम
हैरान कर देगी आपको ये खबर
Feb 10, 2021, 20:53 IST
|
यूपी के एक स्कूल में मचा कोहराम जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, दरअसल कोरोना महामारी के बाद फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है, वहीं लॉकडाउन को लेकर स्कूल में सफाई चल रही थी, जिसके दौरान एक क्लास रूम में सफाई करते वक्त कंकाल पाया गया स्कूल का नाम जेपी मेहता इंटर कॉलेज बताया जा रहा है, जिसके सुनते ही स्थित नगर के लोगों के होश उड़ गए, इस खबर के पता चलते ही इसकी पुलिस और फोरेंसिक टीम को इसकी सुचना दे दी गई थी, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि ये पुरूष का है या महिला का लेकिन लंबे बालों के मिलने से महिला कंकाल का अंदाज़ा लगाया जा रहा है|
लॉकडाउन को लेकर खाली स्कूलों में उन लोगों को रखा जाता था जो सड़कों पर ठोकरें खा रहे थे, जिनके लिए आने- जाने की कोई सुविधा नही थी, जिनके लिए खाने- पीने का कोई साधन नहीं था, इसी के चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमार हालत में कोई इसमें सोया रह गया है, जिससे रूम बंद करने वालों को इस चीज की बिलकुल भी भनक नहीं थी कि इस रुम में कोई है और शायद गलती से वो बंद हो गया या/ हो गई, अगर आवाज लगाने की कोशिश भी की गई होगी तो वो भी सुन पाना मुश्किल ही था, वही आज बुधवार सफाई कर्मचारी को सफाई करते वक्त ये कंकाल मिला जिसकी खबर उसने स्कूल के प्रिंसिपल को दी और उन्होंने पुलिस और फोरेंसिक टीम को इसकी जानकारी दी|