आखिर क्यों भड़के सोनाली पर सलमान 

सलमान ने सोनाली फोगाट की  ली जमकर क्लास 
 | 
आखिर क्यों भड़के सोनाली पर सलमान

आखिर क्यों भड़के सोनाली पर सलमान आइए जानते हैं दरअसल बिग  बॉस के घर में मचा हुआ है बवाल | सोनाली फोगाट ने रूबीना को दे डाली है खुलेआम धमकी जहाँ इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता दिखा | वीकेंड में कंटेस्टेंट के बीच काफी तनाव भरा रहा है| वीकेंड लास्ट में सलमान ने सोनाली फोगाट की जमकर क्लास ली तो वहीं सलमान रूबीना को सपोर्ट करते नज़र आए|

बता दे कि इससे पहले भी सोनाली कविता कौशिक को इसी तरह की धमकी दी थी| हाल ही में  निक्की तंबोली संग हुई लड़ाई में सोनाली  ने उन्हें भी धमकी दे डाली | जब सलमान ने सदस्यों से बात की तब निक्की  ने  सोनल की  धमकियों के बारे में बताती है जिस पर सलमान कहते हैं  आज आप बता दीजिए, क्या करेंगी, कर क्या सकती हैं जबकि  सलमान यहां तक कहते हैं कि सोनाली की बेटी भी ये शो देख रही है, ऐसे में उनका ये सब करना ठीक नहीं है |

सोनाली अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताती है  साथ ही सलमान को फुटेज देखने के लिए कहती हैं लेकिन सोनाली के इस अंदाज से  फिर सलमान फिर भड़क जाते हैं तो वहीं रूबीना के पति  अभिनव पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे मुश्किल समय में रुबीना संग खड़े नहीं रहे|