योगी सरकार ने धरना खत्म करने का आदेश जारी किया
कृषि कानून को लेकर यूपी में जल्दी ही खत्म होने वाला है धरना प्रदर्शन, यूपी सरकार ने जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने का आदेश दिया है, कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है जहाँ 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसक रुप से हुई किसान आंदोलन ने लोगों के दिल दहला दिए, जिससे सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से किसान नेता को भी निशाने पर लिया गया है|
हिंसा के बाद से कई किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की हो चुकी है , 28 जनवरी गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है जहाँ गाजीपुर बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स पीएसी की करीब दस कंपनियां साथ ही अन्य पुलिस बल द्वारा कड़ी सुरक्षा कर दी गई है बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस दे दिया गया है |
वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे. दरअसल बीते दिनों में हुए कृषि आंदोलन अब नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास जारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रदर्शन अब खत्म हो चुका है वहीं रात को ही सभी किसान प्रदर्शनकारी उठकर चले गए थे|