महाराष्ट्र के जिला परिषद का दिल छूने लेने वाला फैसला

इन पर होगी सख्त कार्यवाही
 | 
महाराष्ट्र के जिला परिषद का दिल छूने लेने वाला फैसला

महाराष्ट्र की लातुर इलाके के परिषद ने लिया एक बड़ा फैसला जहाँ वृद्ध माता-पिता की देखभाल न करने वाले सात कर्मियों के वेतन में से कटौती की जाएगी आखिर किस वजह से की गई कटौती आइए जानते हैं, 

दरअसल,  शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष राहुल बोंद्रे ने माता- पिता  की देखभाल ना करने वाले 7 कर्मियों की वेतन से 30  प्रतिशत  कटौती की जिनमें से 6 अध्यापक हैं। वहीं उनकी कटौती की गई राशियों को उनके माता- पिता के खाते में भेजा, जिनसे वो अपनी आगे की जिंदगी चला सके|

बोंद्रे ने इन  कर्मियों को दोषी ठहराते हुए  इनके मासिक वेतन से कटौती दिसंबर, 2020 से ही शुरू कर दिया था और इन मामलो को लेकर उन्होंने सख्ती से कार्यवाही लेने का फैसला किया|