देश को मिली पहली सीएनजी SUV, कीमत और फ़ीचर्स सुन आप भी रह जाएंगे दंग 

 | 
I

पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी की गाड़ियां लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसका सबसे प्रमुख कारण है कि ये एवरेज अच्छा देती है और साथ ही पॉल्युशन में भी कंट्रोल लाती है। अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर बहुत ही जल्द मार्किट में अपनी फेमस मिड-साइज़ एसयूवी Hyryder के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। ये देश की पहली SUV होगी जिसे कंपनी फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

रेगुलर पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ इस एसयूवी को कंपनी ने साल के शुर में मार्केट में पेश किया था। इस एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में करीब 10.48 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन ये माना जा रहा है कि सीएनजी की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी क्योंकि इसके फ़ीचर्स और माइलेज और ब्रांड्स से काफी अच्छे होंगे।  

Toyota Hyryder CNG माइलेज

कंपनी ने ये बताया कि टोयोटा का स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। माना जा रहा है कि इस नई सीएनजी एसयूवी का वेरिएंट 26.1 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देगा। आपको बता दे इस इस एसयूवी में कुल चार वेरिएंट्स मार्केट में अवेलेबल है और रही बात इसके सीएनजी वैरिएंट की तो ये कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। 

Toyota Hyryder CNG फ़ीचर्स

Toyota Hyryder सीएनजी के फ़ीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्वीन एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, 17 इंच का अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, 9 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी सीएनजी वेरिएंट्स में भी इन फीचर्स को शामिल करेगी।