अगर आपके पास भी है मॉडिफाइड वाहन तो हो जाएं सतर्क
आठ फरवरी से राजधानी की ट्रैफिक पुलिस लेगी नया एक्शन| राजधानी की ट्रैफिक पुलिस अब कार, थ्री-व्हीलर और अन्य वाहनों में लगे क्रैश गार्ड, एक्स्ट्रा बम्पर और मॉडिफाइड की हुई गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाएगी। ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाइड वाहन चालकों को रोक कर उनकी गाड़ियों का चालान और जुर्माना वसूलने के साथ ही बम्पर और क्रैशगार्ड उतरवा कर रखवा लेगी।
दरअसल लगातार बढ़ते सड़क हादसों के कारण बीते दिनों उच्चतम न्यायालय, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने किसी भी वाहन के आगे अलग से बम्पर या क्रैश गार्ड लगवाना नियम विरुद्ध बताया हैं। तकनीकी परीक्षण में पाया गया कि मॉडिफाइड वाहन से दुर्घटना होने पर क्षति व मृत्यु अधिक होती है। इस लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे प्रतिबंधित किया है। न्यायालय के आदेश के उपरांत परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भी नोटिफिकेशन जारी कर इसके उपयोग को दंडनीय बताया।
तकनीकी परीक्षण में पाया गया कि गाड़ी की समान्य डिजाइन जो कंपनी द्वारा दी जाती है। वह गाड़ी मानक के अनुरूप होती है। दुर्घटना होने पर ऐसी गाड़ियों में प्रायः नुकसान गाड़ी और सवारियों को कम होता है। जबकि अगल से बम्पर और क्रैश गार्ड लगवाने के कारण गाड़ी का वजन बढ़ता है। इससे माईलेज भी कम होता है। इसके अलावा यह गाड़ियों जब किसी खंभे, डिवाइडर अथवा दीवार से टकराती हैं तो गाड़ियों में नुकसान अधिक होता है। गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होती हैं। बैठी सवारियां अधिक घायल होती हैं अथवा मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।