क्या? कोयंबटूर में बनाया साक्षात कोरोना देवी मंदिर
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। सभी लोग हो सके उतना कोरोना वायरस से बचकर रह रहे है। और सरकार ने सभी को कोरोना का टीका लगवाने को कहा है। क्योंकि अभी के वक्त फिलहाल यही एक इलाज उपलब्ध है।
कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे है। लोग जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इस संकटकाल से छुटकारा पाना चाहते है और पहले जैसे सुखी जीवन की मांग भगवान से कर रहे है। आप यकीन नहीं करेंगे कि कोयंबटूर में साक्षात कुछ ऐसा ही हुआ है।
कोरोना देवी मंदिर को कोयंबटूर के पास कांचीपुरम इलाके में कामचीपुरम आदिनम के अधिकारियों ने बनवाया है। कोरोना देवी में डेढ़ फीट ऊंचा काला पत्थर खड़ा किया गया है और उसकी नियमित पूजा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि १९०० के पहले दशक में जब प्लेग इस तरह भड़क रहा था, तब कुछ लोगों ने एक साथ आकर उसी प्लेग मरिअम्मन देवी मंदिर का निर्माण किया था। यह मंदिर आज भी मौजूद है।
बेशक, यह देश का पहला कोरोना देवी मंदिर नहीं है। इससे पहले केरल के कोल्लम जिले के कडक्कल के अनिलन ने अपने घर के पास एक कोरोना देवी मंदिर बनवाया था जिसमें कोरोना वायरस जैसी मूर्ति लगाई गई थी।