फिल्मों के बाद अब हुआ अमेजन का बायकोट, राधा-कृ्ष्ण से जुड़ा है मामला

 | 
I

आमिर, अक्षय और शाहरूख खान की फिल्मों के बाद अब ट्विटर पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को बायकोट करने की जंग छिड़ गई है. ये मामला जन्माष्टमी के मौके पर राधा-कृष्ण की आपत्तिजनक तस्वीर से जुड़ा हुआ है. इस मामले में अमेजन के खइलाफ हिंदू संगठनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. हिंदू संगठनों का कहना है कि अमेजन ने जन्माष्टमी के मौके पर राधा-कृष्ण कि ऐसी तस्वीरें बिक्री के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर डाली हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं.हिंदू जनजागृति समिति के मुताबिक ये पेंटिंग अमेजन के साथ साथ एक और कंपनी एक्जॉटिक इंडिया की वेबसाइट पर भी बिक रही है. अमेजन के साथ इस कंपनी के खिलाफ भी शिकायत की गई है. समिति का कहना है कि ट्विटर पर विरोध होने और पुलिस में मामला दर्ज होने के  बाद कंपनी ने इसे साइट से हटा दिया है. हिंदू संगठनों की मांग है कि इस मामले में अमजेन को लिखित में माफी मांगनी पड़ेगी.


इस मामले पर लोग ट्विटर पर #BoycottAmazon कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां बिना कुछ सोचे-समझे न सिर्फ प्रोडक्ट बना रही हैं, बल्कि सेल भी कर रही हैं, ये गलत है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ये कंपनियां ऐसे ही प्रोडक्ट क्यों सेल करती हैं, जिसमें देवी-देवताओं का अपमान हो, इन्हें वक्त के साथ होश में लाने की जरूरत है.


बता दें कि अमेजन का पहले भी इस तरह से बायकोट हो चुका है. कंपनी पहले भी कई विवादित चीजों को बेचने के लिए मांफी मांग चुकी है.