SBI बैंक के खाता धारकों को लगा बड़ा झटका, बैंक  ने किया बड़ा बदलाव, जाने पूरी जानकारी

 | 
I

हाल ही में एसबीआई बैंक के खाता धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे कि बैंक की ओर से अब लोन लेना और भी ज्यादा महंगा हो गया है और बैंक ने एक बार फिर से अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है। एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई  ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को 70 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही एसबीआई का BPLR अब 13.45% तक पहुंच चुका है। 

 

बैंक की तरफ से नई ब्याज दरें 15 सितंबर को लागू की जा चुकी है और इस मामले में जानकारों का कहना ये है कि बैंक ने यह वृद्धि मुद्रित पॉलिसी में रेपो रेट में हुई वर्द्धि को देखते हुए की है। साथ ही सितम्बर महीने की मौद्रिक पॉलिसी के दौरान आरबीआई भी रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि कर सकता है। बता दे कि एसबीआई का बीपीएलआर महंगा होने की वजह से अब नए और पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है और अब उन्हें पहले से भी ज्यादा लोन रीपेमेंट करना होगा। बैंक लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा किया जाएगा। 

 

आपको बता कि पिछली बार एसबीआई की तरफ से अगस्त महीने में बीपीएलआर में बदलाव किया गया था और अब होम लोन लेना हुआ और भी ज्यादा महंगा साथ ही अभी तक बैंक की ओर से पुराने बेंचमार्क पर ग्राहकों को लोन दिया जा रहा था। तो वहीं अब अधिकतर बैंक इबीएलआर पर लोन देते हैं। बता दे कि होम और कार लोन लेने वाले उपभोक्ताओं पर बैंक के इस फैसले का सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा। देश भर में बड़ी संख्या में लोग होम लोन और कार लोन लेने के लिए  एसबीआई बैंक में अप्लाई करते हैं, अब इन लोगों पर ईएमआई का बोझ और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। साथ ही अगस्त महीने में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अपनी मानक उधारी दरों को 50 आधार अंकों तक बढ़ाया गया था।