लद्दाख में हायर एजुकेशन के लिए लेह में बनाई जाएगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

 | 
लद्दाख में हायर एजुकेशन के लिए लेह में बनाई जाएगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के वित्ती बजट बजट पेश किया. बता दें कि, 1 घंटा 50 मिनट के भाषण में उन्होंने सबसे पहले में कोरोना काल हेल्थ और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया. इसके बाद बैंकिंग, इंश्योरेंस, गरीब, किसान और आम आदमी की बात की. आखिरी आधे घंटे में टैक्स से जुड़े ऐलान किए.

तो चलिए जानतें हैं, बजट की बात - सरकार ने इनकम टैक्स में सीधे-सीधे तो कोई राहत नहीं दी, लेकिन किफायती घर के लिए ब्याज में 1.5 लाख की एक्स्ट्रा छूट एक साल और बढ़ाकर 2022 तक करने का ऐलान किया.

 साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दी है.

  • वैक्सीन पर 2021-22 में 35,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. जरूरत पड़ी तो और ज्यादा फंड दिया जाएगा. निमोकोक्कल वैक्सीन को देशभर में शुरू किया जाएगा.
  • एनजीओ, राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलों की शुरुआत होगी.
  • लद्दाख में हायर एजुकेशन के लिए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी.
  • आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य मॉडल स्कूलों में सुविधाओं का सुधार होगा.
  • अनुसूचित जाति के 4 करोड़ बच्चों के लिए 6 साल में 35219 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • आदिवासी बच्चों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप भी लाई जाएगी.
  • रेलवे ने नेशनल रेल प्लान 2030 बनाया है ताकि फ्यूचर रेडी रेलवे सिस्टम बनाया जा सके और लॉजिस्टिक कॉस्ट कम की जा सके. जून 2022 तक ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तैयार हो जाएगा. सोमनगर-गोमो सेक्शन पीपीपी मोड में बनाया जाएगा.
  • गोमो-डानकुनी सेक्शन भी इसी तरह बनेगा. खड़गपुर-विजयवाड़ा, भुसावल-खड़गपुर, इटारसी-विजयवाड़ा में फ्यूचर रेडी कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
  • शहरी इलाकों में बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा. 20 हजार बसें तैयार होंगी. इससे ऑटो सेक्टर को मदद मिलेगी और रोजगार बढ़ेगा.
  • 702 किमी मेट्रो अभी चल रही हैं. 27 शहरों में कुल 1016 किमी मेट्रो पर काम चल रहा है. कम लागत से टियर-2 शहरों में मेट्रो लाइट्स और मेट्रो नियो शुरू होंगी.
  • कोच्चि मेट्रो में 1900 करोड़ की लागत से 11 किमी हिस्सा बनाया जाएगा. चेन्नई में 63 हजार करोड़ रुपए की लागत से 180 किमी लंबा मेट्रो रूट बनेगा.
  • बेंगलुरु में भी 14788 करोड़ रुपए से 58 किमी लंबी मेट्रो लाइन बनेगी. नागपुर 5976 करोड़ और नासिक में 2092 करोड़ से मेट्रो बनेगी.