सस्ते नहीं होंगे होम और ऑटो लोन

Newsroom
 | 
सस्ते नहीं होंगे होम और ऑटो लोन

अगर आपने होम लोन, ऑटो लोन या किसी भी तरह का लोन लिया है, तो जान लें यह अभी सस्ते नहीं होंगें. ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ने अपनी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4% और रिवर्स रेपो रेट को 3.35% बरकरार रखा है.

दरअसल रिजर्व बैंक हर दो महीने में दरों को बदलने या न बदलने के बारे में मीटिंग करता है. इसमें उसकी 6 लोगों की टीम होती है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 10.5% की ग्रोथ का अनुमान जताया है. MPC की बैठक बुधवार 3 फरवरी से शुरू हुई थी. जिसमें शक्तिकांत दास ने कहा कि विदेशी निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जता रहे हैं. इसका ही नतीजा रहा कि हाल के महीनों में FDI और FPI निवेश का फ्लो लगातार बढ़ा है. ब्याज दरें अब ऊपर की ओर जा सकती हैं. ऐसे में सस्ते लोन का यह अंतिम दौर साबित हो सकता है.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक और सरकार दोनों इस समय ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं. वहीं 2021-22 में ढेर सारे अनुमान GDP में 10% से ज्यादा की ग्रोथ के हैं.