500 रुपए  तक करते हैं UPI Payment तो नहीं होगी PIN की जरूरत, RBI का बड़ा ऐलान

अगर आप UPI LITE इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आपको 500 रुपए तक के पेमेंट में PIN की जरूरत नहीं होगी.
 | 
UPI LITE And RBI Governor Shakti Kant Das
RBI की ओर से गुरुवार को बड़ा ऐलान किया गया. गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. शक्तिकांत दास ने बताया कि जो यूजर यूपीआई लाइट इस्तेमाल करते हैं उनको अब 500 रुपए तक के पेमेंट के लिए पिन की आवश्यकता नहीं होगी.
RBI की ओर से पेमेंट के ऑफलाइन मोड को भी लांच करने का ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि यूपीआई लाइय को NCPI और RBI ने सितंबर 2022 में सबके लिए लॉन्च किया था.इसे यूपीआई का काफी सिंपल वर्जन माना गया.
आखिर UPI Lite की जरूरत क्यों पड़ी ?
सवाल उठता है कि आखिर इसकी आवश्यकता क्यो पड़ी, तो जवाब को समझिए. माना आप किसी जगह पर यूपीआई पेमेंट करने जाते हैं और आपका पेमेंट प्रोसेसिंग में चला जाता है. बाद में वो फेल बता देता है तो आपको काफी परेशान होना पड़ता है.इसी परेशानी को कम करने के लिए यूपीआई लाइट को लॉन्च किया गया.
अगर बात लिमिट की करें तो यूपीआई से हर रोज एक लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की जा सकती है. वहीं यूपीआई लाइट के थ्रू अब 500 रुपये की ट्रांजेक्शन की जा सकेगी. आज से पहले यह लिमिट मात्र 200 रुपये थी. 
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह सुविधा न केवल रिटेल सेक्टर को डिजिटल रूप से सक्षम बनाएगी, बल्कि जहां इंटरनेट/दूरसंचार संपर्क कमजोर है या उपलब्ध नहीं है वहां कम राशि का ट्रांजेक्शन इससे संभव हो पाएगा.